” प•चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र से मद्द निषेध विभाग और लौरिया पुलिस की गुप्त सुचना के आधार प दोनों की संयुक्त छापेमारी मे पंजाब से मधुबनी ले जायी जा रही विदेशी शराब को ट्रक चालक व उपचालक के साथ गिरफ्तार किया । इसकी पुष्टि करते हुये नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने लौरिया मे संवाददाता सम्मेलन कर बताया की पंजाब से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को लौरिया टोल टैक्स से छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है ।जो पंजाब राज्य से एक ट्रक पर मुुरमुुरी (भुजा)लदा हुआ एक ट्रक के अंदर कुल 500 पेटी शराब की खेप मधुबनी जिले के झंझारपूर जा रही थी जिसे मध्यनिषेध बिभाग और लौरिया थाना के संयुक्त छापेमारी के दौरान लौरिया से बरामद किया गाय। 500 पेटी ट्रक पर लदा था जिसमे लगभग 4400 सौ लीटर शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और उप चालक की घटना स्थल से ही पकड़ लिया है “