“जन सुराज कहे या प्रशांत किशोर अगर पिछले पंद्रह महीनों मे देखा जाए तो राजनीतिक दृष्टि से प्रशांत ने अपनी जमीन मजबूत कर की कोशिश की है और बहुत हद तक इसमे सफलता भी प्राप्त की है । अपने शुरुआती दौर मे प्रशांत ने का बड़े पूर्व आई पी एस और अधिकारियों को जोड़ा । एक साल से ज्यादा तक बिहार के गाँव और शहरों के भ्रमण कर अपनी जड़े मजबूत की है इसी क्रम मे आज भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने जन सुराज के पटना स्थित मुख्यालय पर जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण के दौरान MLC अफाक अहमद भी वहाँ उपस्थित थे । उन्होंने अक्षरा सिंह को अंग्रवस्त्र और अभियान का प्रतीक चिन्ह भेंट करके विधिवत जनसुराज मे शामिल कराया “
बिहार की बेटी हूं और बिहार के भविष्य को और उज्वल देखना चाहती हूं इसलिए एक पार्टी नहीं जन सुराज अभियान में शामिल हुई-अक्षरा सिंह
सोमवार को जन सुराज के पटना स्थित मुख्यालय पर जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान बोलते हुए अक्षरा सिंह ने कहा की आज जिस मकसद से जन सुराज अभियान में शामिल हुई हूं, उसका हिस्सा बनकर बिहार की बेटी आप सभी के सामने है। हर घर को सवांरने वाला एक बेटा नहीं, एक बेटी होती है, बिहार की बेटी हूं और मैं भविष्य में कल्पना करती हूं कि बिहार सही मायने में शिक्षित बने और खूब तरक्की करे। आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने अक्षरा सिंह ने बेबाकी से जवाब दिया कि भविष्य में मौका मिला तो अवश्य चुनाव लड़ूंगी। हालाँकि आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कोरी अफवाह बताया ।
उन्होंने प्रशांत की तारीफ करते हुए कहा की प्रशांत किशोर की बीते 15 महीने से जन सुराज यात्रा से बेहद प्रभावित हूं और प्रशांत किशोर की सोच से प्रभावित होकर ही जन सुराज परिवार में शामिल हुई हूँ । उन्होंने कहा की वो किसी भी राजनीतिक दल मे जा सकती थी लेकिन बिहार की जनता की भलाई के लिए यहाँ आई हूँ । उन्होंने आगे कहा की राजनीति मे युवाओ के आगे आने की जरूरत है इसी सोच के साथ राजनीति मे आई हूँ । राजनीति में आने की जल्दबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं कर रही हूँ। इसी के साथ अक्षरा के पिता इंद्रजीत सिंह भी आज जन सुराज मे शामिल हुए इस अवसर पर काफी संख्या मे कार्यकर्ता भी शामिल रहे ।