प•चम्पारण बेतिया के कृषी फार्म केन्द्र पर आज से दो दिवसीय कृषी यांत्रीकरण सह किसान मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सिकटा विधायक विरेन्द्र गुप्ता ने द्वीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर जिला के विभिन्न जगहो से खेती मे उपयोग करने वाले आधुनिक यंत्र विक्रेताओं ने अपने स्टॉल लगाये थे। इसके साथ ही जीविका दिदियो के साथ साथ नरात्री विभाग द्वारा दर्जनो स्टांल लगाये गये थे । इस दो दिवसीय यांत्रीकरण सह किसान मेला को संबोधित करते हुये सिकटा के माले विधायक विरेन्द्र गुप्ता ने कहा की सरकार द्वारा इस तरह का आयोजन बडा ही सराहनीय पहल है जहा दूर दराज से आये किसान यहाँ आकर आधुनिक कृषी यंत्र के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही कृषी से संबंधित अपने सवालो को यहाँ आये कृषी वैज्ञानिक से समाधान प्राप्त कर पायेंगे । वही इस यांत्रीकरण सह किसान मेला मे किसानो को संबोधित करते हुये जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया इस तरह के मेले का आयोजन का सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य किसान को कम लागत मे कैसे ज्यादा उपज ले सकते है इसकी जानकारी उपलब्ध कराना है । साथ ही उन्होने यह भी कहा आज हमारे अन्नदाता किसान समय के साथ साथ आधुनिक यांत्रीकरण का सहारा ले अपना लागत कम खेती मे कम कर भी रहे है और ज्यादा फसल अपने खेतो मे उगा रहे है । सरकार भी कृषी यंत्र पर सब्सीडी दे रही है ताकी किसान ज्यादा से ज्यादा यांत्रीकरण विधी से कम लागत मे अधिक उपज ले सके।जिला पदाधिकारी ने सभा में उपस्थित किसनो से अपील की कि पराली खेतो में न जलाये। संबोधन के पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी मंचासिन सिकटा विधायक, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, आत्मा पदाधिकारी एवं अन्य किसान मेला में स्थापित किये गये विभिन्न स्टालो का निरीक्षण किया गया। स्टालो में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र रखा गया जिसकी विस्तृत जानकारी ली गई। उद्यान से संबंधित विभिन्न प्रकार के पौधो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनेको सुझाव दिये गये एवं सहायता का अश्वासन दिया गया।
इस मेले मे बेतिया के एक नरात्री विभाग द्वारा लाये गये ताईवानी अमरुद का पौधा आर्कषक का केन्द्र बना रहा जिसमे कई छोटे से पौधे मे ही अमरूद का फल आ गया था । इसको लगाने वाले किसान गौरव श्रीवास्तव ने बताया की यह गमले मे लगाया जाने वाला ताईवानी अमरुद है इसे गमला के अलावा खुले मिट्टी मे भी लगाया जा सकता है । इसका अधिकतम हाईट पांच फिट होता है और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद है ।