” जिला समाहरणालय के सभागार में आज भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बेतिया की वार्षिक आम सभा सह प्रबंध समिति का चुनाव के लिए बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम दिनेश कुमार राय ने की । जिला सभागार मे रेड क्रॉस की चित्रात्मक एवं परिचयात्मक स्मारिका ‘सेवामहे’ का विमोचन किया गया। चुनाव मे चेयरमैन के पद पर डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी और वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला चुने गये। इस चुनाव मे चेयरमैन पद के लिए जहाँ तीन प्रत्याशियों ने अपने भाग्य आजमाये वहीं वाईस चेयरमैन के पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे “
आज दिनांक सत्रह दिसंबर को 2015 के बाद एक लंबे अंतराल के बाद भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बेतिया की वार्षिक आम सभा सह प्रबंध का चुनाव समाहरणालय सभागार, बेतिया में सम्पन्न हुआ। सभागार सदस्यों की उपस्थिति से हाउसफुल था, अलग से दर्जनों चेयर लगानी पड़ी। आम सभा की अध्यक्षता कर रहे पदेन प्रेसीडेंट सह डीएम दिनेश कुमार राय ने सदस्यों की शानदार उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व विख्यात संस्था रेड क्रॉस मानवता की सेवा के लिए जाना जाता है। पीड़ित मानवता की सेवा में आप सभी सदस्यों की सक्रियता एवं सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। आम सभा में निवर्तमान सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने रेड क्रॉस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार राय, एसडीएम डॉ. बिनोद कुमार, सैयद अब्दुल मजीद, नरकटियागंज शाखा के चेयरमैन बलविंदर सिंह आदि ने रेड क्रॉस की चित्रात्मक एवं परिचयात्मक स्मारिका ‘सेवामहे’ का विमोचन किया।
चुनाव अधिकारी एसडीएम डॉ. कुमार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से प्रबंध समिति का चुनाव कराया। डॉ. जगमोहन कुमार सचिव के रूप में एवं रजत कुमार तोदी कोषाध्यक्ष के रुप में दूसरी बार निर्विरोध चुने गए। चुनावी प्रक्रिया में चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी, वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला, संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद निर्वाचित हुए। 35 सदस्यीय प्रबंध समिति में सैयद अब्दुल मजीद, रोहित कुमार सिकारिया, डॉ. अनिल कुमार मोटानी, डॉ. शमसुल हक, डॉ. इंतेसारुल हक, लालबाबू प्रसाद, राणा विजय सिंह, रेमी पीटर हेनरी, प्रेम कुमार दास, सैयद शकील अहमद, श्याम राज, रविकांत झा, मनोज कुमार बरनवाल, अनुज कुमार, अर्पित केशान, अजय कुमार केशान, मनोज केशान, तरुण कुमार, सैयद इरशाद अख्तर, सत्येन्द्र शरण, रवीन्द्र कुमार शर्मा, सूर्यकांत मिश्र, संजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शिव कुमार सिंह, सुरैया शहाब, विनय कुमार, राज कुमार, उत्तम कुमार मोटानी, जाकिर बलीग सदस्य चुने गए।