” घटना रामनगर के ए पी जे अब्दुल कलाम कालेज की है जहाँ बी ए पार्ट वन की परिक्षा चल रही थी और परीक्षा देने अजय राम नामक युवक हथकड़ी मे पहुँचा। आपको बता दें कि उक्त युवक नरकटियागंज के पिपरा गांव का है और पुलिस पर हमला करने का आरोपी है”
इस युवक के खिलाफ शिकारपूर थाने में 112 के ASI भूपेंद्र कुमार ने उक्त युवक और इसके सहयोगी हरिराज राम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और इन दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों पर पुलिस टीम पर हमला करने का और उनका टैब तोड़ने का आरोप है।