” आपको बता दें की आगामी चौबीस दिसंबर को संस्कार नेत्रालय छोटा बरियारपुर मोतिहारी मे मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा।जानकारी लायंस क्लब के सचिव ला.सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया की क्लब के सहयोग से रविवार चौबीस दिसंबर को संस्कार नेत्रालय में मरीजों का मुफ़्त ऑपरेशन किया जाएगा । सभी मरीजों की आईस्क्रीनिंग टेस्टिंग एवं ऑपरेशन से सम्बन्धित सभी कार्य 24 दिसंबर को ही सम्पन्न होगा।वहीं मरीज़ों की छुट्टी अगले दिन जाँच उपरांत 25 दिसंबर को सुबह में होगी। उन्होंने अनुरोध किया है कि,आप सभी के जानकारी में अगर कोई मोतियाबिंद का पेशेंट जो कि,असहसाय और गरीब हो उसका नाम आप ऑपरेशन के लिए दे सकते है। पेशेंट का आधार कार्ड का फोटोकॉपी लाना होगा और सुबह आठ बजे के पहले संस्कार नेत्रालय मे पहुंचना होगा।जानकारी के लिए,आप विजन चेयरपर्सन या ला.के पी श्रीवास्तव से सम्पर्क कर सकते है जिनका नंबर 9431429214 है “