चम्पारण नीति बेतिया से मनीष कुमार
रमन गुप्ता ने कहा की न्यायपालिका में हमारी अगाध श्रद्धा,अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपियों का बरी होना सुखद उक्त बातें विहिप के जिला मंत्री रमन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही उन्होंने कहा की
सीबीआई विशेष अदालत द्वारा दिये गए ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा पिछले 28 वर्षों से लखनऊ के सीबीआई विशेष अदालत में चल रहे अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले का पटाक्षेप होना निश्चित ही सुखद पहलू है निश्चित ही रामभक्तों के लिए खुशी का दिन है और रामभक्तों पर अनर्गल आरोप लगाने वालों के लिए आत्मचिंतन का विषय भी है।
हमलोग सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाले लोग है हम विश्व की कल्याण चाहने वाले लोग हैं, हम चींटी से लेकर हांथी को पूजने वाले लोग हैं,हम पृथ्वी और आकाश को पूजने वाले लोग हैं, हम शांति औऱ सद्भावना मानने वाले एवम रामराज्य की कल्पना वाले लोग है ।
इस मामले में बरी हुए बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने वकीलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है. आरएसएस ने ट्वीट किया, “सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा विवादास्पद ढाँचे के विध्वंस मामले में आरोपित सभी दोषियों को ससम्मान बरी करने के निर्णय का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वागत करता है.”