” बेतिया नगर के आम्रपाली होटल के सभागार में शुक्र को INDIA गठबंधन के भावी उम्मीदवार के रूप मे राजन जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी भावी योजनाओं के बारे मे चर्चा की। इस मौके पर उनके साथ मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप मौजूद थे “
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजन जायसवाल ने लोगों से कहा की मेरा पहली प्राथमिकता हो लोकसभा क्षेत्र के जनता को चिकित्सा और सबको रोजगार दिलाना होगा साथ ही गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिये हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि यदि कोई इस प्रकार का छात्र है तो हमसे संपर्क कर सकता है । हमारा फाउंडेशन पहले से भी ऐसे लोगों की मदद करता आया है । किसानो के हित मे उन्होने बोलते हुए कहा कि पिछ्ले दस वर्षो से गन्ने का मूल्य अभी तक बढ़ाया नहीं गया है जो कि बेहद ही गलत है । जंगलराज के सवाल पर राजन जायसवाल ने बताया कि अगर हमारी सरकार बनतीं है तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। उन्होंने साफ़ साफ़ शब्दों मे कहा कि मेरे राजनीति में आने का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है मैं पहले से ही अपने फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहा हूँ।
उन्होंने जनता से अपील है कि इतने दिनों तक आपने एक ही व्यक्ति को देखा है इस बार परिवर्तन कर हमें मौका दें और एक युवा तथा ईमानदार छवि के प्रत्याशी को अपना सांसद बनाएं।
” इस मौके पर बोलते हुये मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप ने कहा कि जिस तरह हिटलरशाही सरकार चल रही है उसका अंत होना जरूरी है और उन्होंने राजन जायसवाल की तारीफ करते हुये कहा कि अगर क्षेत्र की जनता इन्हें मौका देती है तो निश्चित रूप से विकास की बहार होगी “