जी हाँ पिछले कुछ सालों में जहाँ पैसेंजर ट्रेनों की संख्या मे भारी कमी हुई है जिससे गरीब यात्रियों को ट्रेन के बदले महंगे बस के सफर का प्रयोग करने पर मजबूर होना प़डा है ऐसे यात्रियों के लिये लिये चुनावी मौसम में बड़ी खबर निकलकर आयी है कि नरकटियागंज से पाटलिपुत्र तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बगहा तक होगा । इसको लेकर अपने प्रयास का जिक्र करते हुये भाजपा सांसद ने कहा कि बगहा के यात्रियों की लंबी समय से माँग थी कि राजधानी के लिये एक पैसेंजर ट्रेन हो जिसको इन्होंने अपने अथक प्रयास से पूरा किया है।