” बिहार मे शिक्षा वीभाग की तरफ से छात्रों को ठंड से राहत देते हुए के के पाठक ने स्कूलों के समय मे बदलाव किया है। हालाँकि उन्होंने शिक्षकों को इससे राहत नहीं दी है उन्हे पूर्व की भांति ही सुबह नौ से पाँच की ड्यूटी करनी होगी “
कक्षा एक से कक्षा आठ तक दस बजे पूर्वा० से साढ़े तीन बजे अप० तक तथा कक्षा नौ से कक्षा बारह हेतु साढ़े नौ बजे पूर्वा० से चार बजे अप० तक संचालित किया जाएगा। कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के छात्रों हेतु संचालित मिशन दक्ष एवं कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के छात्रों के लिए संचालित विशेष कक्षा भी अनिर्वाय रूप से उपरोक्त अवधि में ही सम्पन्न करा लिया जाय। यह आदेश एकत्तीस जनवरी तक लागू रहेगा। हालाँकि के के पाठक ने ऐसा निर्देश सभी प्रमंडल आयुक्त को दिया है उनके निर्देश के बाद सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है।