” दिल्ली पब्लिक स्कूल में दसवीं के छात्र छात्राओं का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन कोतवाली चौक स्थित स्कूल प्रांगण में किया गया “
इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये जदयू जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों की जीवन संवरेगी। विद्यालय प्रशासन द्वारा अध्यनरत बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अपने छात्रों के सम्मान में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह, चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, प्राचार्य वीरेंद्र सिंह, प्रशासक आदित्य कुमार सिंह, शिक्षक राजीव कुमार राय, अब्दुल राशिद, सुदर्शन प्रसाद, गोविंद मिश्रा और सुबोध वर्मा उपस्थित थे।