कहते है राजनीति में कोई सगा नहीं होता इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा के नेताओ ने आज प्रस्तुत किया है ।पिछले कुछ दिनों से जो सियासी समीकरण चल रहे थे आज उसकी पूर्णाहुति होने की उम्मीद है। जिस नीतीश कुमार को भाजपा नेता पलटी मार और मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री की उपाधियों से विभूषित करते रहते थे आज सत्ता लोभ में उसे नौवीं बार मुख्यमंत्री बनाने जा रहे है।
कभी कानून बदल कर 27 दुर्दांत अपराधियों को बरी कराने वाले मुख्यमंत्री का आरोप लगाने वाली भाजपा आज अपने सत्ता लालच में उसी के साथ शासन की तैयारी कर रही है। क्या अब भाजपा नेता उन 27 दुर्दांत अपराधियों को वापस कारागार में भेजेंगे यह बड़ा सवाल है????