“बेतिया के जिला सूचना पदाधिकारी द्वारा मोदी के कार्यक्रम से लोकल पत्रकारो को मीडिया पास निर्गत नहीं किया जा रहा है उनके नजरिए में सिर्फ बड़े चैनल और पसंदीदा पत्रकार ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को संकलन करने के लिये जरूरी है। हालाँकि इसके लिये पार्टी नेताओं से बात करने पर उन्होंने भी हाथ खड़े कर लोकल पत्रकारों के प्रति जिला सूचना पदाधिकारी के कार्यो का समर्थन किया”
6 मार्च को बेतिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के संवाददाताओं को सूचना पदाधिकारी द्वारा पास निर्गत किया जा रहा है। परन्तु अधिकारी की नजरिए की बात करे तो उनकी नजर में लोकल पत्रकार की कोई अहमियत नहीं है इसीलिये सिर्फ बड़े और पसंदीदा पत्रकारो को पास निर्गत किया जा रहा है ।इस सम्बंध में जब पार्टी के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने भी अधिकारी की बात का समर्थन किया। अब बड़ा सवाल की जब भाजपा LOKAL VOR VOCAL की बात क्यों करती है जब लोकल को तरजीह ही नहीं देती।