एस एस बी की 44 वीॅ बटालियन एवं इनरवा पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुये एक गांज़ा तस्कर को तीन किलो गांज़ा के साथ किया
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के इनरवा के भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एस एस बी की 44 वी बटालियन ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए तीन किलो ग्राम गांज़ा के साथ मोटर साईकिल सवार एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में इनरवा थानाअध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया की बोर्डर से एक व्यक्ति को तीन किलो ग्राम गांज़ा एवं एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पचास वर्षीय शिकंदर शाह कानू साकिन जयमंगलापुर नेपाल के रूप में किया गया है । जिसें प्रथिमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।