बेतिया के GMCH में नौतन की एक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये आया है। मृत्तिका की पहचान राधा देवी के रूप मे हुई है। परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या का मामला बताया है हालाँकि शादी हुए दस साल से ज्यादा हो गया है।
घटना के सम्बंध में पता चला है कि नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भैज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद दहेज को लेकर आए दिन लड़की को मारपीट करते रहते थे। बृहस्पतिवार की दोपहर महिला की हत्या कर शव को घर में लटका देने का आरोप परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया है। बता दे कि पुरंदरपुर निवासी कंचन चौधरी ने अपने पुत्री की शादी आज से दस वर्ष पूर्व डबरिया निवासी मथुरा चौधरी के पुत्र राजू चौधरी से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही घर वाले दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करते रहते थे। जिसकी सूचना मृतक राधा देवी अपने मायके दी थी। इधर बृहस्पतिवार को दहेज के लोभियों ने मृतक राधा देवी को पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृत्तिका के दो बेटा व एक बेटी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी बेतीया भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौप दिया गया और मामले की जाँच में जुट गई है। परिजनों द्वारा हत्या के आरोपों की सच्चाई का पता जाँच के बाद चलेगा।