शुक्रवार की रात चनपटिया के बरवाचाप पैक्स गोदाम के पास बारातियों से भरी बोलरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे एक व्यक्ती की मौत हो गई और छह व्यक्त्ति घायल हो गए घायलों में तीन कि हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान कुमारबाग के जबदौल निवासी 28 वर्षीय मुकेश दूबे के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार बारात महुआवर गांव से लौरिया थाना के दुबौलिया जा रही थी इसी दौरान बरवाचाप पैक्स गोदाम के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दुर्घटना में एक बाराती की मौत हो गई जिसकी पहचान जबदौल निवासी मुकेश कुमार दूबे के रूप मे हुई है जो कि गाड़ी चला रहा था।
इसी घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज जारी है। घायलों में से तीन कि हालत नाजुक बतायी है जिसमे से शत्रुघ्न प्रसाद को खराब स्थिति को देखते हुये गोरखपुर भेज दिया गया है।