आवारा कुत्ते आम लोगों की परेशानी का सबब है परंतु शासन या प्रशासन के पास इससे निजात दिलाने की कोई योजना नहीं है। प्रशासन की इस नाकामी का दुख आम जनता को भुगतना पड़ता है l इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह एक लगभग 12 वर्षीय बच्ची अंकिता कुमारी पिता विकास कुमार शर्मा बिसाहा निवासी को एक आवारा पागल कुत्ते ने काट-काट कर जख्मी कर दिया। आनन -फानन में जख्मी के पिता के द्वारा घायल बच्ची को वाल्मीकि नगर स्थित एपीएचसी में लाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकास कुमार ने बच्ची को प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा दिया गया है।