सदर थाना क्षेत्र के सुपर मार्केट में एक दुकान में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबु पाया ।
जानकारी के अनुसार सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के एक दुकान में आग लगने से लाखो की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। होली की वजह से दुकान बंद थी ग्रामीणों द्वारा जब धुआं उठता देखा गया तो उनके द्वारा इसकी जानकारी दुकानदार के साथ-साथ अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुँच कर आग पर काबु पाने की कोशिश की परन्तु आग ने इतना भयावह रूप ले लिया था जिससे आग पर काबु पाना मुश्किल था। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तबतक आग की वज़ह से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।