” पटना में अपनी सेवा समाप्ति के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस द्वारा चलाये गये डंडे । अपनी सेवा समाप्ती का विरोध कर रहे शिक्षकों को पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटा गया “
आपको बता दें कि एक अप्रैल से राज्यभर के लगभग एक लाख शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई। ये ऐसे शिक्षक है जिनको सरकार ने गेस्ट टीचर के रूप मे मानदेय के आधार पर नियुक्त किया था । परंतु शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया कि 1 अप्रैल 2024 से किसी भी अतिथि शिक्षक की सेवा नहीं लें। इसी आदेश के विरुद्ध में अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक आज पटना पहुंचे थे। शिक्षक सीएम आवास के बाहर बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए पुलिस द्वारा अतिथि शिक्षकों को रोका लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौरा दौरा कर मारा ।