” मझौलिया प्रखंड अंतर्गत महानवा गांव के वार्ड नंबर 13 में रविवार की देर रात अचानक लगी आग से पांच लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो साथ ही ग्रामीणों की लाखो की सम्पत्ति को नुकसान हुआ है ‘
आपको बता दें कि रविवार की देर रात मझौलिया के महानवा गांव के वार्ड नंबर 13 में अचानक लगने से पांच घर जलकर राख हो गये । जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुँचा है उनकी पहचान मुसमात कलावती देवी ,रघुनाथ साह,गांधी साह,गोपाल साह तथा दीनानाथ पाण्डेय के रूप मे हुई है।वार्ड सदस्य सजावल अंसारी ने बताया कि आग से सर्वाधिक क्षति गांधी साह का हुआ है उनके घर में रखें किराना सामान के साथ फ्रीज गहना कपडा ठंडा बोतल सब जलकर राख हो गया है।
आग लगने की खबर पर अग्निशमन दस्ता पहुंचा तब तक सब कुछ जल चुका था।अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है जिससे क्षति का आकलन कर सभी को सरकारी सहायता मुहैया कराई जा सके।