मोतिहारी की एक जनसभा में राधामोहन सिंह ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को अपनी राय दी है कि वो टिकट किसे दे। उन्होंने राय दी है कि पार्टी के पुराने और जुझारू कार्यकर्ताओं को टिकट दे और अगर संभव हो तो किसी निषाद को टिकट दें क्यूंकि अक्सर वो निषाद आरक्षण की बात करते है। पिछ्ले लोकसभा चुनाव में उन्होंने किसी भी निषाद को टिकट नहीं दिया था।
बातों बातों में उन्होंने आरोप भी लगाया कि पैसा लेकर टिकट बेचने का काम नहीं करे उन्होंने कहा कि थैला-थैली के फेर में किसी को भी उठा कर टिकट थाम दे।
यह बात एनडीए उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कोटवा हाई स्कूल मैदान में बीजेपी ने विजय संकल्प सम्मेलन के दौरान कही। हालाँकि उनकी बातों में दम है लेकिन यह राय उन्हें अपने पार्टी नेताओं को भी देनी चाहिये। क्यूँकि देखा जाय तो भाजपा ने कई जगहों पर अपने पुराने कार्यकर्ताओं को छोड़कर अन्य पार्टियों से आए नये कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है।