शहीदों को याद कर जलियांवाला बाग कांड 105 वीं जयंती मनाई गई

किरण देव यादव ने कहा कि रोलेक्ट एक्ट के तरह केंद्र सरकार आज भी कृषि बिल, न्यू बिजली बिल, न्यू लेबर एक्ट, न्यू लैंड एक्ट, न्यू वाहन एक्ट, सीएएफ, एन आर सी जैसे काला कानून बनाकर आज भी जालियांवाला बाग कांड दोहरा रही है।

देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में 105 वीं जलियांवाला बाग दिवस पर रेलवे जंक्शन चौक अवस्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन किया गया, तथा शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, शहीद क्रांतिकारी अमर रहे, नारों को बुलंद किया गया।

              देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में अंग्रेज हुकूमत द्वारा रॉलेक्ट एक्ट कानून के विरोध में आयोजित सभा पर जनरल ओ डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवा कर हजारों लोगों को शहीद कर दिया, इसका बदला उधम सिंह भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद ने मिलकर लंदन में जनरल ओ डायर को गोली मारकर लिया।
श्री यादव ने कहा कि आज भी रॉलेक्ट एक्ट के तरह जनविरोधी तीन कृषि बिल, न्यू बिजली बिल, न्यू लेबर एक्ट, न्यू लैंड एक्ट, न्यू वाहन एक्ट, सीएएफ, एन आर सी जैसे काला कानून लाकर दिल्ली के बॉर्डर पर जलियांवाला बाग कांड के तरह 755 किसानों की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि फासीवाद पूंजीवाद धर्मबाद जुमलेबाज के खिलाफ 2024 के आसन्न लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
    नननअभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाओं को एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ गोलबंद होने की जरूरत है। अभियान के संयुक्त सचिव लालमणि सदा ने कहा कि आज शोषित पीडित वंचित गरीब अल्पसंख्यकों को संगठित होकर अधिकार की लड़ाई तेज करने की जरूरत है।
         कार्यक्रम में निखिल कुमार, अखतर कुमार, संजीव कुमार, सबो देवी, गोरख कुमार, आज से नयन यादव, राजेश कुमार आदि ने शहीदों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *