पंद्रह वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है वजह सिर्फ इतनी थी कि माँ ने फोन से बात करने से मना कर दिया था।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
पोस्टमार्टम कराने पहुँचे परिजन
घटना शिकारपुर थाना के रखही गांव की है। जहाँ शौकत कुरैशी की पंद्रह वर्षीय पुत्री अंजुली खातून ने इसीलिये आत्महत्या कर ली क्यूँकी उसकी माँ ने उसे डांट फटकार लगाते हुए मोबाइल छीन लिया। मृतका के पिता शौकत कुरैशी ने बताया माँ की डांट से वह नाराज हो गई और जब घर के लोग काम में लग गए तो वह घर के एक कमरे चली गई और फंदे से झुलकर खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बेतिया भेजा। और मामले की जाँच में जुट गई है।