शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में रविवार की देर शाम विवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान महुअवा गांव निवासी सुजीत साह के 21 वर्षीय पत्नी अंतिमा कुमारी के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मृतक की मां के शिकायत पर मृतक के पति सुजीत साह, ससुर महेन्द्र साह समेत सात लोगो पर एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं।
अपने आवेदन में मृतक की मां मिथलावती देवी ने बताया है कि उसकी बेटी की शादी एक जून 2023 को महुअवा गांव निवासी सुजीत साह से हुई थी।अपने हैसियत के हिसाब से उसने दहेज में उपहार दिया था। बीते 16 जनवरी को जब उसकी बेटी गौना के बाद अपने ससुराल गई तो चार-पांच दिन बाद दहजे में वाशिंग मशीन और दो लाख रुपए की मांग ससुराल वालों ने करने लगे।