प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिये तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किया। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी में चुनाव होने हैं। अपने नामांकन के पुर्व उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करने के बाद जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौपा इस दौरान योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे।
नामांकन के लिए भाजपा की ओर से वाराणसी में भव्य तैयारियां की गई थी नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 12 राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा के साथ ही 18 कैबिनेट मंत्री और वीआईपी भी शामिल हुये। जानकारी के अनुसार नामांकन के बाद पीएम 5 बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे ।