बड़ी खबर मझौलिया के सेमराघाट से आ रही है जहाँ नहाने के दौरान डूबने से दो ल़डकियों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचीं एन डी आर एफ की टीम ने एक शव को बरामद किया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
घटना सोमबार की अपराहन की है और मंगलवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम सिकरहना नदी में शव की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों लड़किया सिकरहना नदी के तरफ बकरी चराने गई थी। दोनो लडकिया शाम तक जब घर वापस नही लौटी तो अभिवावकों ने खोजबीन शुरू की खोजबीन के दौरान उनकी सहेलियों ने बताया कि दोनों एक साथ सिकरहना नदी में स्नान कर रहीं थी। तब जाकर परिजनों ने खोजबीन के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर गोताखोरो की मदद से तलाश शुरू की काफी मशक्कत के बाद एक शव मिला खबर लिखे जाने तक दूसरे की तलाश जारी थी। मृतक की पहचान कुशुनतारा (10)वर्ष और जिनतारा खातून (12) वर्ष है। जिसमे से बारह वर्षीय जिनतारा के शव की तलाश जारी है।