नरकटियागंज में बर्तन व्यवसायी के इकलौते पुत्र को पड़ोसियों ने मार पीट कर घायल कर दिया था जिसकी बाद में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार शनिवार की दोपहर में मृतक वोट देने के बाद दुकान पर बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले के दीपू और भोली ने उसे चिढ़ा दिया। जिससे नाराज होकर गौरव गाली दे दी। इसी बात पर नाराज होकर दोनों बच्चों के माता-पिता ने मृतक की पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसके बाद परिजनों ने गौरव का इलाज कराया परन्तु चोट इतनी गहरी थी कि उसे बचाया नहीं जा सका।
बाद में सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा और मामले की सच्चाई की जाँच में जुट गई। अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।