एक ओर जहाँ आज के मैच में केकेआर हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी वही हैदराबाद की टीम पिछली दो हारो का बदला लेने उतरेगी
भारतीय क्रिकेट का महा रोमांचक मुकाबला आईपीएल के फाइनल मैच के मुकाबले का आखिरी समय आ गया है। फाइनल का बेहद रोमांचक मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा।
आपको बता दे चिदंबरम स्टेडियम की पीच स्पिनर्स के लिए फायदेमन्द साबित होती रही है वही स्टेडियम के इतिहास पर नजर डालें तो IPL के 89 मैचों में ज्यादातर मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते है। अभी तक हुये मैचों में केकेआर का पलड़ा काफी भारी है अभी तक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले में 18 मुकाबले केकेआर ने जीता है। इस लीग में भी दोनों के बीच जो मुकाबले हुये है उसमे भी केकेआर ने ही जीत दर्ज की है।