शनिवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और अधिकाँश मामलों की तरह मृत्तिका के मायके वालों ने जहां दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है वही मृत्तिका के पति ने बताया कि मामूली झगड़ा होने पर उसकी पत्नी ने ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली हालाँकि उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया परन्तु तब तक वो मर चुकी थी ।
आपको बता दें कि घटना शनिवार की है जब नरकटियागंज के शिकारपुर गांव निवासी भागीरथ भगत के पुत्र परमानंद भगत की पत्नी कंचन देवी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि परिवारवालों ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया परंतु पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
हालाँकि सूचना पर पहुँचे परिजनों ने इसे दहेज हत्या बताया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही मेरी बेटी के सास-ससुर और पति अंगूठी और सिकुड़ी के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। नहीं मिलने पर मारपीट करते थे। इधर शनिवार रात तीनों मिलकर मेरी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दिए है।
परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। और शव को पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया है।