!! शराब की तरह प्लास्टिक ग्लास भी बिकता कही नहीं पर दीखता हर जगह !!
” इस सम्बंध में जब जीविका के DPM से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है “
हालांकि बिहार मे प्लास्टिक ग्लास पर पूर्ण प्रतिबन्ध है परन्तु जिन अधिकारियो पर इसके अनुपालन की जबाबदेही है उनकी मिलीभगत कहे या लापरवाही इसका प्रयोग खुलेआम हो रहा है निजी हो या सरकारी हर जगह प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है
आपको बता दें की स्थानीय मेडिकल कॉलेज मे मरीजों को भोजन की जबाबदेही जीविका संस्था को दि गयी है और इसी संस्था द्वारा मरीजों को नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जाता है l परन्तु जीविका द्वारा खुलेआम मरीजों को पाथ्य देने मे प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास का प्रयोग किया जा रहा है l
आखिर बड़ा सवाल यह प्लास्टिक ग्लास प्रतिबन्ध के बाबजूद आखिर इन्हे उपलब्ध कौन कर रहा है अगर सूत्रों की बात का विश्वास करें तो जिन लोगो को इस पर नियंत्रण की जबाबदेही है उन्ही की मिलीभगत से यह उपलब्ध कराया जा रहा है सच्चाई तो जाँच के बाद ही पता चलेगी परन्तु बड़ा सवाल की जाँच कौन करेगा l