शहर के व्यस्त चांदमारी चौक के पास दिनदहाड़े हुई घटना ने अपराधियों के बुलंद हौसले का परिचय दिया है। हालाँकि पुलिस ने वहाँ एक दुकान में लगे सीसीटीवी वीडियो में वारदात से पहले कार का पीछा करते हुए बुलेट पर सवार बदमाश दिख रहे हैं।
आज नरकटिया विधानसभा के बंजरिया प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव जी को अपराधियों के द्वारा मोतिहारी में गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के वक़्त सुरेश प्रसाद यादव अपनी कार से चांदमारी चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिनसे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अंधाधुंध गोलीबारी के बाद अपराधी हथियार लहराते भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक सदर अस्पताल पहुँच गए। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सदर डीएसपी के साथ-साथ नगर थाना, मुफ्फसिल, छतौनी, बंजरिया, तुरकौलिया, कोटवा के थानाध्यक्ष पहुंचे हैं। परिजन एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं