माननीय नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना की जिम्मेदारी भी बुडको के पास ही है और शायद ही नगर का कोई नागरिक जनप्रतिनिधि अधिकारी ऐसा नहीं है कि इस योजना की वास्तविकता को नहीं जानता और समझता हो। यह एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है जिसकी बदौलत कितने घरों में पानी पहुँचा यह तो जानकारी नगर निगम के पास है परंतु कितने ही लोग अपनी हड्डियों को चटका कर डॉक्टरों के चक्कर मे पड़े इसका हिसाब किसी के पास नहीं है । हालाँकि योजना की शुरुआत में महापौर ने एक दो बार घायल लोगों का इलाज करवाने की खबरें सुनने में आयी थी। आखिर इतनी खराब व्यवस्था के बाबजूद नगर के नये ड्रेनेज सिस्टम की जवाबदेही बुडको को देने का औचित्य समझ के बाहर है। हो सकता है कि बुडको को जवाबदेही देना कहीं कानूनी मजबूरी रही हो परन्तु क्या जनता और नगर के हित के बारे मे सोचना भी अधिकारियों और जनता के चुने हुये जनप्रतिनिधियों की जरूरत नहीं है।
हालाँकि हम भगवान से यह प्रार्थना करेंगे कि ड्रेनेज सिस्टम का हर्ष भी नल जल जैसा ना हो और नगर की जनता को इसका पूरा पूरा लाभ मिले।