बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र मे रिश्तों को शर्मशार करते हुये एक चाचा ने अपनी नाबालिक भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। हालाँकि घटना 20 जून की है परंतु परिजनों ने इसकी शिकायत 26 तारीख को की है।
पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुये पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपी की पहचान सिपाही सहनी के रूप मे हुई है।
घटना के सम्बंध में बताया गया की लड़की दोपहर में अपने घर मे अकेली सोयी थी। तभी उसका चाचा सिपाही सहनी वल्द स्व.भिखारी सहनी ने मुंह दाबकर जबरदस्ती की। चिल्लाने और विरोध करने पर मुंह बंद रखने और रुपये और कपड़ा देने का प्रलोभन देकर चलते बना।उल्लेखनीय है कि आरोपी की पत्नी मीरा देवी भी एन वक्त पर आ गयी और अपने पति को खरीखोटी सुनाया।