इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित वैक्सीन शिविर में युवाओं का भारी उत्साह

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेतिया के सहयोग से रेड क्रॉस भवन, बेतिया में 18+ वर्ष आयु वर्ग के रेड क्रॉस सदस्यों, स्वयंसेवकों व अन्य लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गयाब।इस कार्यक्रम में समाचार लिखे जाने तक180 से ज्यादा लोगो ने लाभ उठाया। टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रेड क्रॉस के सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, सूर्यकान्त मिश्र ने कहा कि कोरोना वैक्सीन एकदम सुरक्षित है। यह आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है। पहले डोज का टीका लेने वाले व्यक्ति 84 दिन बाद उसी वैक्सीन का दूसरा डोज देश के किसी हिस्से में ले सकते हैं। स्वस्थ रहें। सुरक्षित रहें। अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन आपके शरीर को कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करता है। इसलिए ठीका जरुर लगवाएँ। मौके पर उपस्थित आजीवन सदस्य सह चेयरमैन, बाल कल्याण समिति आदित्य कुमार, लालबाबू प्रसाद, मनीष पोद्दार, जगदेव प्रसाद ने कहा कि संक्रमण दर बहुत घट गया है। आँकड़े बताते हैं कि वैक्सीन के प्रति भी लोग जागरूक हुए हैं। लेकिन कोरोना के सफाया के लिए शत प्रतिशत सावधानी के साथ वैक्सीनेशन ही विकल्प है। टीका लेने वाले रेड क्रॉस यूथ क्लब के दीपक सिंह राजपूत, आकृति गुप्ता, प्रगति गुप्ता, सलोनी गुप्ता आदि ने बताया कि वैक्सीन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। जो भी युवा व अन्य अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराये हैं अवश्य ही टीका लें। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के टीम में शामिल डॉ. के.डी. राय, अनूप कुमार त्रिपाठी, भुआल कुमार, एएनएम बब्ली कुमारी व पूजा कुमारी, यूथ क्लब के राकेश कुमार, राम कुमार, कर्मी महेन्द्र चौधरी का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *