सिरिसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग ईलाज के लिये बेतिया मेडिकल कालेज में भर्ती हुये। एक पक्ष के लोगों ने बताया कि घटना से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। पुलिस के सामने ही सुनील और उसके सहयोगी मुझे व मेरे परिजनों पर हमला किया। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है इस सम्बंध में एक पक्ष का कहना है कि जब वह अपने जमीन में धान की बुवाई कर रहे थे। इसी दौरान अमरजीत यादव अपने सहयोगियों के साथ हथियार लेकर पहुंच गए और मारपीट करने लगे जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि 20 साल पहले उनके दादा उक्त जमीन को लिखवाया था। उनका दाखिल खारिज भी हो चुका है। परंतु सुनील यादव अपने सहयोगियों के साथ जबरन उनके जमीन पर कब्जा करना चाह रहे है ।