मनीष कश्यप ने बताया की कैसे लूटा जा रहा हैं मोदी के परिवार को

मनीष कश्यप बदलते रहते है अपना सुर पहले वो कहते थे कि भारत की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है और मोदी जी इनका हमेशा भला करेंगे परन्तु चुनाव जीतने के बाद उन्हें मोदी परिवार की परेशानी पर मोदी जी से राहत के बदले जनता को समझा रहे है।

मनीष कश्यप का यह वीडियो देखिये कितनी अच्छी तरह यह बता रहे है कि देश की निजी टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा अम्बानी पुत्र की शादी का खर्चा भरत की जनता यानी ( मोदी का परिवार ) से लिया जा रहा है।

               परन्तु इस सम्बंध में वो अपने पिता जैसे मोदी जिनके परिवार में 140 करोड़ लोग है उनसे अपने परिवार के सदस्यों को लूटने से बचाने के लिये नहीं कहते है ब्लकि इस सम्बंध में आपको वीडियो बना कर बताते है।

जबकि होना यह चाहिये था कि उन्हें इस सम्बंध में अपने परिवार के मुखिया से कहकर जनता पर हो रहे इस अत्याचार के सम्बन्ध मे चर्चा कर कोई ठोस उपाय करना चाहिये। 

 

https://www.facebook.com/share/v/wzbn2aXKWgEVNkPm/?mibextid=oFDknk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *