सरकारी तंत्र की कमी से स्टेशन छावनी मार्ग बना दुर्घटना बहुल क्षेत्र

बेतिया बाईपास रोड में आए दिन सड़क दुर्घटनायें होती रहती है , परंतु नगर प्रशासन इस पर कोई उचित कदम नही उठा रहा जिसके कारण जान माल का नुकसान हो रहा है। अगर सच में कहा जाय तो नगर परिषद ने सर्विस लेन को बड़े व्यापारियों और बैंको को निजी फायदे के प्रयोग के लिये प्रयोग करने की अनुमति दे दी है।

इस संबंध में अगर कोई राहगीर किसी प्रयोगकर्त्ता को बोले तो वो धौंस दिखाकर उसे ही चुप करा देता है, सोचनीय यह है की नगर निगम आखिर इन बड़े मॉल ,दुकानदार और बैंको से किस लालच में बिना पार्किंग के प्रतिष्ठान चलाने की अनुमति दे रखी है नगर निगम का इसपर ध्यान नहीं देने का मुख्य कारण कही नगर निगम का भ्रष्टाचार तो नही है। इस संबंध में जब एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्होंने नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया है,परंतु जब उनसे ये जानने की कोशिश की गई तो ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था क्या है तो उन्होंने बताया की पार्किंग है परंतु जब उनके बताये गये जगह की जांच की गई तो वहां का दरवाजा बंद पाया गया। हालांकि यही स्थिति सभी प्रतिष्ठानों की है और इसके लिए जवाबदेह है नगर प्रशासन अगर नगर प्रशासन सही कदम उठाये तो अनेक लोगो की जान बच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *