बांग्लादेश में खराब होती स्थिति को देखते हुये भारतीयों के लिए भारतीय उच्चायोग ने चेतावनी जारी की और वहाँ रह रहे लोगों के लिये किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिये सहायतार्थ नंबर जारी किये है।
बांग्लादेश के हालात को देखते हुये वहाँ रह रहे भारतीयों और छात्रों के लिए भारतीय उच्चायोग ने एडवाइजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों से भी बांग्लादेश न जाने की अपील की गई है। विदेश मंत्रालय ने रविवार देर रात एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में चल रही हिंसा के चलते भारतीय नागरिक यात्रा करने से बचें।
उच्चायोग की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए वहां मौजूद भारतीयों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही उच्चायोग ने किसी भी प्रकार की सहायता या आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +88-01313076402 जारी किया है।