राजधानी दिल्ली के कई बड़े मॉल और कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।दिल्ली पुलिस के अनुसार मंगलवार को दहशत फैलाने के इरादे से राष्ट्रीय राजधानी के कई शॉपिंग मॉल को बम की धमकी भरा ई-मेल किया गया।
हालाँकि सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आयी और तुरंत बाद जांच शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अभी तक कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
जिन संस्थानों को धमकी भरा ईमेल मिला है उसमे प्रमुख है चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबियंस मॉल, डीएलएफ, सिने पोलिस, पैसिफिक मॉल, प्राइमस हॉस्पिटल और यूनिटी ग्रुप।धमकी भेजने वाले ने लिखा है कि “कुछ ही घंटों में विस्फोटक फट जाएगा।”
पुलिस के अनुसार अधिकारी शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि धमकी भरे ई-मेल भेजने में एक ही पैटर्न अपनाया गया है, जिसमें डेटलाइन का उल्लेख नहीं किया गया है। यह मेल कई मॉल और अन्य जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच चल रही है और एहतियातन सुरक्षा के सभी उपाय किये जा रहे है।