आखिरकार पॉक्सो कोर्ट ने दो साल पुराने गैंगरेप मामले मे सभी आरोपियों को सजा दे ही दी हालाँकि इस सजा से पीड़िता के दर्द को कम नहीं किया जा सकता लेकिन शायद इसके डर से भविष्य में शायद कोई ऐसा कृत्य करने से बाज आ जाये।
आपको याद दिला दे की आज से दो साल पहले एक ऐसी घटना घटी थी जिसने सभ्य समाज को हिला दिया था। 7 जून 2022 की शाम मोतिहारी से बेतिया आने वाली बस में एक नाबालिक लड़की से बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 3 लोगों ने अपनी वासना पूर्ति के लिये हैवानियत की थी। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 20-20 साल जेल और 55-55 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।
https://youtube.com/shorts/K8n_Vd8rFkY?feature=share
तीनों आरोपियों की पहचान पूर्वी चंपारण के पिपरा निवासी रामलाल राम, पश्चिमी चंपारण के जोगापट्टी निवासी मनोज मुखिया और मुजफ्फरपुर के मीनापुर निवासी नीलेश दुबे के रूप मे हुई थी।