आखिरकार जेल में बंद मुख्यमंत्री को उच्च न्यायालय ने ज़मानत दे ही दी है। जिसके बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। ज़मानत देते हुये कोर्ट ने क्या कहा आइये जानते है ।
सीबीआई देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी है। यह जनहित में है कि CBI न केवल निष्पक्ष हो, बल्कि ऐसा दिखना भी चाहिए। इस धारणा को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए कि जांच निष्पक्ष रूप से की गई और गिरफ्तारी पक्षपातपूर्ण तरीके से की गई। कानून के शासन द्वारा संचालित कार्यात्मक लोकतंत्र में धारणा मायने रखती है। कोर्ट ने कहा,”यह जरूरी है कि CBI पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करे। बल्कि, धारणा को पिंजरे से बाहर तोते की तरह होना चाहिए।- जस्टिस भुइयां