चंपारण शतरंज अकादेमी के संस्थापक सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन ने काठमांडू के साउथ वेस्टर्न स्टेट कॉलेज में आयोजित प्रभु नारायण मेमोरियल रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के 1600 रेटिंग में पहला स्थान प्राप्त कर चंपारण को गौरवान्वित किया है।
आपको बता दें कि 13 से 14 सितम्बर तक नेपाल के साउथ वेस्टर्न स्टेट कॉलेज में आयोजित प्रभु नारायण मेमोरियल रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में देश विदेश के कुल 138 खिलाडियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में खेले गए नौ चक्र में इन्होंने 6.5 पॉइंट प्राप्त कर 13 वा स्थान प्राप्त किया और साथ ही रेटिंग केटेगरी मेें पहला स्थान मिला। उन्हें सर्टिफिकेट, मेडल और नगद प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
उनके इस उपलब्धी पर चंपारण शतरंज अकादेमी के सचिव रंजीत प्रसाद, अकादमी के निदेशक नवीन जायसवाल, अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉ मोहम्मद गुलजार, मुकेश कुमार, शेख मुस्तफ़ा, शेख राजू आदि खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।