आज दिनांक 19-06-2021 स्थानीय हजारीमल धर्मशाला में बेतिया के बिशेश्वर नाथ हिंदू अनाथालय निजी संस्थान में पली बढ़ी कन्या आयुष्मति सरोज का विवाह बसवारिया निवासी छठू साह के पुत्र संदीप के साथ संपन्न हुआ। समारोह का संपूर्ण खर्च विजय चौधरी के द्वारा उठाया गया जो कि बहुत सराहनीय और समाज को अनाथ बच्चों की मदद करने की दिशा मे प्रोत्साहित करता है। विजय चौधरी एक सामाजिक व्यक्ति है, और इनका यह कदम समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है ,श्री चौधरी ने ना सिर्फ विवाह का खर्च उठाया बल्कि एक अभिभावक की तरह स्वयं अपनी निगरानी में भारत के स्वागत से लेकर बारातियों का भोजन तक की व्यवस्था अपनी निगरानी में करवाई।
क्रोना काल में भी इन्होंने जिले की जनता का भरपूर सहयोग किया है। इस विवाह को संपन्न कराने में हजारीमल धर्मशाला के व्यवस्थापक झुनझुनवाला परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा ।इस विवाह समारोह में हजारीमल धर्मशाला के सभी सदस्य अनाथालय के पूर्व बच्चो समेत अनाथालय के सभी कर्मी हृदय के साथ लगे नजर आए जबकि रस्मों रिवाज के रूप में जब पाणिग्रहण के समय खुद झुनझुनवाला परिवार के अनूप झुनझुनवाला ने भाई का फर्ज निभाया ।