वर्ष 2018-19 में जिन लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलने के बाद भी पिछले पाँच सालो में भुगतान नहीं होने पर महापौर ने दुःख जताते हुये नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाया था। उस सम्बंध में नगर आयुक्त ने बताया कि इनमें जिन लाभुकों का चयन किया गया था उनमे से कुछ लाभुकों को नियमों को ताक पर रखकर उनका चयन किया था।जिस वजह से किसी का भुगतान नहीं हो सका था।
उन्होंने यह भी बताया कि यह जाँच का विषय है कि आखिर किस वजह से ऐसा किया गया। कई लाभुकों ने बिना एल पी सी के ही इस योजना के लिये आवेदन किया और उनका चयन भी हो गया जो कि नियमों के विपरीत है। ऐसे ही कई अन्य कारण भी रहे है जिस कारण कुछ लाभुकों की गलती की वजह से सभी लाभुकों के भुगतान में देरी हुई है। परंतु सभी के कागजातों की पुनः जाँच कर सभी वैध लाभुकों को जल्द ही भुगतान किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भुगतान के लिए राशि की कोई कमी नहीं है और कार्यालय के स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई राशि वापस नहीं की गई है।
उन्होंने साथ ही लाभुकों से अपील कर यह भी कहा कि जिन लाभुकों ने अपने कागजातों का पुनः सत्यापन नहीं कराया है वो जल्द से जल्द कार्यालय में आकर अपने काग़ज़ों की जाँच कर उसे जमा करा दें ताकि उनके भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो सके।