उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर के शिक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन ने 8 अक्टूबर को क्लास में पढ़ाई के दौरान छात्रों को बताया कि राम और हनुमान भगवान मुसलमान थे। भगवान राम ने हनुमान को नमाज पढ़ना सिखाया था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा रोशनी कुमारी ने घर पहुँचकर इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी।जानकारी के बाद हैरान अभिभावक ने जब इस सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की तो कई बच्चों ने ग्रामीणों के सामने इसकी पुष्टि की।
जिसके बाद बच्ची के अभिभावक राजेश पोद्दार ने इस मामले को लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है। अभिभावक के साथ ही मामला दर्ज कराने पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता और वकील अमरेन्द्र कुमार अमन ने बताया कि ‘मो. जियाउद्दीन ने भगवान राम और हनुमान को मुसलमान बताया, अभद्र टिप्पणी की। जबकि मोहम्मद जियाउद्दीन की कार्य शैली को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी बछवाड़ा थाने में आवेदन दिया है।
इस सम्बंध में बछवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि ‘मोहम्मद जियाउद्दीन की कार्य शैली को लेकर BEO ने भी आवेदन दिया है। उनके और राजेश पोद्दार के आवेदन को एक साथ मर्ज करते हुए केस दर्ज किया गया है। आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
आपको बता दे कि यह मामला मामला बेगूसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर कादराबाद से जुड़ा है। और इस सम्बंध में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिये।