जन सुराज पार्टी आगामी उपचुनाव के लिए लगातार जन सभाएं आयोजित कर जनता को संबोधित कर रही है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से लेकर सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान की दिशा में काम करने का प्रयास कर रहे हैं।साथ ही रामगढ़ से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा भी जनता के बीच में जाकर जन संवाद कर रहे हैं, जिसमें भारी संख्या में आम लोगों का समर्थन मिल रहा है।
इसी क्रम मे प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में एक सभा के दौरान लालू यादव पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव इतने अच्छे बाप हैं, कि उनके बेटे ने नवमा कक्षा पास नहीं किया, फिर भी चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यूँ आम जनता लालू के बच्चों की चिंता करने में व्यस्त हैं, जबकि उनके अपने बच्चों की स्थिति दयनीय है। प्रशांत किशोर ने कहा लोग भाजपा को वोट देने की बात करते हैं, जब उनसे पूछते हैं कि क्यों, तो वे कहते हैं कि मोदी जी को वोट दिया है। वे कहते हैं कि मोदी जी का सीना 56 इंच का है, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता की उनका अपना बच्चा खाए बिना भूखा हैं।
उन्होंने कहा, बिहार के लोगों की दुर्दशा देखिए। आपको गांव में बैठकर मोदी जी का सीना 54 इंच है या 56 इंच यह तो दिखता है, लेकिन आपके बच्चों का खाए बिना सीन सिकुड़ कर 18 इंच हो गया है ये नहीं दिखता हैं। ऐसे में आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो कौन भोगेगा ? मैं मीठा बोलने वाला नहीं हूं। आपके शरीर में चीनी का रोग है और नेता सब आकर मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं, जबकि आपका शरीर इसे गलते जा रहा है। आपको करेला का रस पीना पड़ेगा, तभी यह स्थिति सुधरेगी।
वहीं दूसरी तरफ, रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा लगातार गांव-गांव जाकर आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आम जनता जन सुराज के पक्ष में वोट देकर क्षेत्र को एक बेहतर स्थान बनाने में मदद करें। सुशील सिंह कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि यदि जनता उनका समर्थन करती है और जन सुराज पार्टी जीतकर आती है, तो प्राथमिकता से पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा।