बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला जब संग्रहालय का निरीक्षण करने गये थे डीएम को देखते ही लोहिया नगर गुमटी के पास बने झोपड़पट्टी में रहने वाले महिलाओं और पुरुषों ने उन्हें संग्रहालय के गेट पर ही घेर लिया और करीब एक घंटे तक रोक लिया। लोग झोपड़पट्टी को हटाए जाने का विरोध कर रहे थे उनकी मांग थी कि प्रशासन पहले उनके रहने और घर चलाने का इंतजाम करे, इसके बाद वे लोग वहीं से हटेंगे। फिलहाल हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया।
सूचना के बाद मौके पर एसपी, एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार, बीडीओ रविशंकर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, लोहिया नगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम कई थानों की पुलिस पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद डीएम और एस्कॉर्ट की गाड़ी पर लगे नेमप्लेट को कागज से ढंक कर भारी सुरक्षा के बीच उन्हें निकाला गया।