जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां छापामारी पर मीडिया से ज्यादा दूसरों की नजर 

शहर में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां विजिलेंस की छापामारी ने ठंड के मौसम में भी गर्माहट का माहौल पैदा कर दिया है। जैसे-जैसे छापामारी की सूचना फैलते गई छापामारी स्थल पर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगने लगा हर कोई जानकारी जुटाना और ब्रेकिंग न्यूज़ चलाने के लिए तत्पर दिखा। हालांकि इनके भ्रष्टाचार पर चर्चा कोई खास बात नहीं थी भरस्टाचार के मामले में यह पहले से ही विख्यात थे परन्तु छापामारी के बाद के बाद इसकी चर्चा जोरो पर है।

परन्तु इन सबसे अलग एक और वर्ग है जो इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नज़रें बनाए हुए हैं। यह है ठेकेदार और दलाल जो इनके लिये काम करते थे। सभी पूरी कार्रवाई पर अपनी नजर बनाए हुए हैं ताकि अपने नफा नुकसान का अंदाजा लगा सके। उनके निवास कि बाहर आम लोगो की भीड़ में कई ऐसे ठेकेदार और दलाल लोगो की नजरों से छुप कर स्थिति पर नजर रखते दिखाई दिए जिनकी लाखों की रकम जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बिना रुकी पड़ी है।

                  एक दलाल नेअपनी पहचान और नाम न छापने की शर्त पर यहां तक कहां थी ट्रांसफर के लिए जिन लोगों का पैसा एडवांस में दे दिया गया है उनका क्या होगा जिन्होंने पैसा दिया है वह तो दलाल को ही पकड़ेंगे, और अधिकारी को कुछ हो जाता है तो सारी रकम दलाल को ही लौटानी पड़ेगी। #हालांकि_हम इस बात की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं परंतु जिस तरह से जिला शिक्षा पदाधिकारी के भ्रष्टाचार की खबरें आ रही है उसमें यह बात सत्य प्रतीत होती दिखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *