आज जन सुराज के पदाधिकारियों एवं संगठन जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन सशक्तिकरण के विषय पर चर्चा की गई। इस चर्चा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन सशक्तिकरण के विषय में अपने विचार एवं सुझाव दिए। साथ ही पदाधिकारियों के परामर्श से नगर में पदाधिकारियों के अलग-अलग 5-5 वार्ड के 9 क्लस्टर बनाकर विभिन्न क्लस्टर में उतरकर नगर कमेटी एवं बूथ कमेटी बनाने पर चर्चा हुई। इसके लिए नगर कमिटि की अगली बैठक 25 फरवरी को 11 बजे से तय हुई। इस बैठक में आगामी 23 और 24 फरवरी को माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के पश्चिम चंपारण दौरे को सफल बनाने के योजनाओं पर चर्चा हुई। साथ ही 27 फरवरी को बिहार सत्याग्रह आश्रम पटना में प्रशांत किशोर जी के साथ संगठन पदाधिकारियों की बैठक को लेकर चर्चा हुई । माननीय प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्र जी के नेतृत्व में चल रही युवा संघर्ष यात्रा के पश्चिम चंपारण आगमन पर स्वागत की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इन सब विषयों के साथ आगामी 2 मार्च को प्रशांत किशोर जी के पश्चिम चंपारण दौरे को लेकर चर्चा हुई।