सुनील दुबे की कलम से
बिहार की नीतीश सरकार अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए कटिवद्ध हैं। नीतीश सरकार के पूर्व जितनी भी सरकारें हुई है वे वह सब नहीं कर सकी जो नीतीश कुमार की सरकार ने अल्पसंख्यको के लिये किया है। उक्त बातें जनता दल (यू ) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिम चम्पारण के बहुचर्चित समाजसेवी आलमगीर अशरफ ने कही। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यको की हित की बातें करने वाले बहुतेरे पार्टियां हैं लेकिन उनके लिए करता कौन हैं, किया कौन हैं? नीतीश कुमार के आलवे अन्य सभी दलों, उनके नेताओं के द्वारा छलावा ही किया गया है। नीतीश सरकार के बिहार में स्थापित होने के पूर्व के सरकारों ने अल्पसंख्यको को अपना वोट बनाने के चक़्कर में रहे, पिछलग्गू बनाने की क़वायद करते रहे। उन्हे आगे बढ़ने बढ़ाने का काम नहीं किया। उनके कल्याण के लिए, रोजी रोजगार के लिए के लिए कुछ नहीं किया। अशरफ ने कहा कि अगर आकड़ो को देखा जाय तो यह स्पष्ट हो जायेगा कि नीतीश कुमार की सरकार ने अल्पसंख्यक हित के कार्यों में कृतिमान स्थापित किया हैं। देश स्तर पर उनका मान बढ़ाया हैं।कई योजनाओं को चलाकर उनके विकास के मार्ग को प्र्शस्त किया हैं।
श्री अशरफ ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना लागू कर बेरोजगार हुनरमंद युयाओ को आर्थिक एवं समाजिक रूप से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाया हैं। सुरक्षित शहर निगरानी योजना लागू करके अल्पसंख्यक महिलाओ में सशक्तिकरण का नयाब गति प्रदान किया हैं। यही नहीं इन महिलाओं के रक्षा सुरक्षा के प्रति भी सजगता का अनूठा मिशाल पैदा किया हैं। आलमगीर अशरफ के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण योजना नीतीश कुमार के द्वारा लागू की गई एक विशेष योजना हैं। जिसके अंतर्गत सरकार की, बच्चे, जवान, बूढ़े एवं महिलाओं के प्रति विशेष रूप से प्रतिब्धता हैं। इस योजना के अंतर्गत इनके सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए प्रतिब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अल्पसंख्यको के लिए आवास योजना को सरजमी पर उतार कर यह साबित कर दिया कि वे अल्पसंख्यक के रहनुमा हैं। बंजारे जैसे जीवन जीने वाले हजारों हजार बेघर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के घर देकर उनके जीवन में अमूलचंद परिवर्तन किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए लागू की गईं छात्रावास योजना को बिहार की सरजमी पर उतार कर उच्च शिक्षा हाशिल करने का विशेष अवसर प्रदान कर रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इस समुदाय के बच्चों को बढ़ने का का सुनहला अवसर यह सरकार दे रही हैं। वजीफ़ा देकर गरीब बच्चों को अधिकाधिक पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढने का मौका दे रही है। श्री अशरफ ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार समाजिक समरसता की सरकार हैं। सभी धर्म सभी समाज को एक साथ आगे बढ़ने का मौका दे रही हैं। हर वर्ग में यह सरकार अपनी लोकप्रियता का पताखा फहरा रही हैं।